अग्निशमन सेवा दिवस पर जागरूकता रैली निकाली
रुद्रपुर में सोमवार को अग्निशामक सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अग्निशमन कार्यों में शहीद हुए कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। जनजागरूकता रैली आयोजित की गई, जिसमें अग्नि सुरक्षा के प्रति...
रुद्रपुर, संवाददाता। फायर स्टेशन रुद्रपुर में सोमवार को अग्निशमन सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जनजागरूकता रैली निकाली गई और अग्निशमन कार्यों के दौरान शहीद हुए कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड के निर्देश एवं एसएसपी ऊधमसिंह नगर के आदेश पर अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीवा कुमार एवं अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अग्निशमन कार्यों के दौरान शहीद हुए कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा एवं जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली फायर स्टेशन से शुरू होकर डीडी चौक, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, इन्द्रा चौक, डायट होते हुए पुनः फायर स्टेशन पर आकर संपन्न हुई। रैली में चार अग्निशमन वाहन भी शामिल रहे। रैली के दौरान अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं पफलेट बांटे गए।
14 से 20 तक मनाया जाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह
अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें मुख्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न अग्नि सुरक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।