अवैध बालू के साथ एक गिरफ्तार
सन्हौला, संवाद सूत्र। सन्हौला में बालू तस्कर बालू चोरी के लिए तरह-तरह का हथकंडा

सन्हौला में बालू तस्कर बालू चोरी के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। गुरुवार को सन्हौला पुलिस ने बाइक से बालू चोरी करते एक बालू चोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक धोरैया थाना क्षेत्र स्थित भूसार गांव के प्रकाश पासवान गेरुआ नदी से बाइक पर बालू लादकर करहरिया होटल के पास जमा करता था, और ग्राहक मिलने पर बाइक से ही ग्राहक को बालू बेच देता था। गुरुवार को पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि करहरिया होटल के पास काफी मात्रा में अवैध बालू जमा किया हुआ है। सन्हौला पुलिस ने सूचना पर बाइक के साथ प्रकाश को गिरफ्तार किया और 20 बोरी बालू जब्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।