भागवत कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
पीरपैंती में चल रही श्रीराम कथा में कथावाचक त्रिभुवन पांडे ने राम जन्म के कारणों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को धरती पर अत्याचार और पाप की वृद्धि के...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 April 2025 10:09 PM

पीरपैंती निज प्रतिनिधि बाखरपुर दियार में चल रही श्रीराम कथा में कथावाचक त्रिभुवन पांडे ने मंगलवार की देर शाम राम जन्म के कारणों को बताया। कहा कि उनका जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में नवमी तिथि को जगत कल्याण के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि धरती पर जब जब अत्याचार बढ़ता है पाप की वृद्धि होती है तो भगवान अवतार लेते हैं। कथा के मध्य एक से बढ़कर एक गीत भजन से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। कथा मंच पर कृष्ण यादव, कलानंद शर्मा, केदार गोंड आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।