सुपौल : एसएसबी ने तस्कर सहित प्रतिबंधित दवाइयों और बाइक किया जब्त
सुपौल में एसएसबी की 45वीं बटालियन ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के दौरान 480 टेबलेट्स और 10 बोतल प्रतिबंधित नशीली दवाएं तथा एक बाइक जब्त की। तस्कर, सुजान राय, को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द...

सुपौल । वरीय संवाददाता एस. एस. बी. 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर तस्कर सहित प्रतिबंधित नशीली दवाइयों एवं एक बाइक को जब्त किया है। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 201 के पास प्राप्त हुई नाका ड्यूटी लगायी गई एवं उसी दौरान जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति अपनी बाइक पर छुप कर रास्ते से भारत से नेपाल प्रभाग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है,जिसे नाका ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर रोक लिया गया एवं पूछताछ की गई। शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली गई इसी क्रम में बाइक की गद्दी के नीचे से नशीली प्रतिबंधित दवाइयां मिली जिसमें 480 टेबलेट्स और 10 बोतल बरामद हुआ ।
पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम सुजान राय उम्र 27 वर्ष पुत्र-रणबहादुर राय,ग्राम-गुरुन्तल वार्ड 4 , जिला सुनसरी नेपाल बताया। तत्पश्चात काग़ज़ी कार्यवाही करने के बाद ज़ब्ती तथा पकड़े गए व्यक्ति को थाना बीरपुर को सुपुर्द किया। उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के उप निरीक्षक विजय कुमार व अन्य जवान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।