राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव में बाद डॉग स्क्वायड ने की जांच
नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया आरपीएफ थाना क्षेत्र के सेमापुर-काढागोला स्टेशन के बीच मंगलवार को

नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया आरपीएफ थाना क्षेत्र के सेमापुर-काढागोला स्टेशन के बीच मंगलवार को डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने के मामले में बरौनी के डॉग स्क्वायड टीम ने जांच की। जांच के दौरान नवगछिया रेलवे स्टेशन सहित घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया। नवगछिया आरपीएफ थाना के उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद सहित अन्य आरपीएफ पुलिस जवान घटनास्थल के आसपास पहुंच कर लोगों के बीच जागरूकता के तहत कई जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी करना गैर कानूनी है। व्यक्ति को जेल भी जाना पड़ सकता है। इसलिए कभी भी किसी भी चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी ना करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।