Street Lights Out Transformer Oil Theft Leaves Bahadurganj in Darkness किशनगंज : ट्रांसफार्मर का तेल चोरी होने से एल आरपी चौक फोरलेन रोड लाइट बंद, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStreet Lights Out Transformer Oil Theft Leaves Bahadurganj in Darkness

किशनगंज : ट्रांसफार्मर का तेल चोरी होने से एल आरपी चौक फोरलेन रोड लाइट बंद

बाहदुरगंज में एल आरपी चौक पर स्थित ओभर ब्रिज की रोड लाइट पिछले बीस दिनों से बंद है। 63 किलोवाट का बिजली ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा तेल चोरी होने के कारण खराब हो गया है। इससे स्थानीय निवासियों को फोरलेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : ट्रांसफार्मर का तेल चोरी होने से एल आरपी चौक फोरलेन रोड लाइट बंद

बहादुरगंज। निज संवाददाता विगत नवंबर 2024 में अररिया -गलगलिया एन एच फोरलेन सड़क का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दरभंगा आगमन पर आनलाइन करने के महज पांच माह बाद एल आरपी चौक बहादुरगंज स्थित ओभर ब्रिज से जुड़ा रोड लाइट विगत बीस दिनों से लगातार बंद पड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर द्वारा स्ट्रीट लाइट मद में स्थापित 63 किलोवाट का बिजली ट्रांसफार्मर का तेल चोरी करने के कारण बिजली ट्रांसफार्मर खराब पड़े रहने के कारण एल आरपी चौक वासियों को फोरलेन रोड लाइट सेवा से पुरी तरह वंचित होना पड़ा है। बिजली विभाग से जुड़े सुत्र के अनुसार एन एच फोरलेन एजेंसी द्वारा थाना में बिजली ट्रांसफार्मर का तेल चोरी होने की अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया गया है।

संबद्ध सुत्र के अनुसार एन एच फोरलेन निर्माण एजेंसी ग्रिल के माध्यम से तीस किलोवाट थ्री फेज लाइटिंग फिडर पिलर एफपी 08 बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित कर एल आरपी चौक लगभग एक किलोमीटर लंबी फोरलेन ओभर ब्रिज एवं ब्रिज के निचे सर्विस रोड पर सैकड़ों रोड लाइट स्थापित किया गया था और रात में रोड लाइट जलने से वाहन चालकों एवं राहगीरों को बेहतर सुविधा मिलती थी विगत लगभग बीस दिनों से एल आरपी चौक बहादुरगंज स्थित एन एच फोरलेन ओवरब्रिज एवं सर्विस रोड का रोड लाइट बंद पड़े रहने से बहादुरगंज का प्रमुख एल आरपी चौक अंधियारे की भेंट चढ़ गया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।