यात्री से संबंधित फेज वन का काम पूरा : डीआरएम
रेल डीआरएम ने किया सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण सुल्तानगंज, निज संवाददाता। सुल्तानगंज

सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत योजना के कार्यों की समीक्षा करने बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। स्टेशन पर पेयजल, शौचालय आदि की जानकारी लेकर निर्माणाधीन 12 मीटर एफओबी को भी देखा। निरीक्षण के दौरान जहां जो कमी पायी, उसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा और फेज टू में वर्क प्रपोज जो करेंगे उसे देखने आए हैं। बताया कि फेज वन में यात्रियों से संबंधित काम पूरा हो गया है। बाहर बिल्डिंग इत्यादी में रंग-रोगन जारी है। 12 मीटर एफओबी का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने आगामी श्रावणी मेला को लेकर कहा कि विश्रामालय पिछले वर्ष बनाया गया था। इस बार पूर्ण रुपेण बन चुका है। अगर भीड़ बढ़ती है तो होल्डिंग एरिया जरुरत पड़ने पर बनाएंगे। जो आवश्यक सुविधा होगी वह पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेट गवर्नमेंट से अनुरोध किया है कि सामने की जमीन दे दें। स्टेशन पर पानी की व्यवस्था ठीक है। चार नंबर प्लेटफॉर्म का काम फंड मिलते ही प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर डिवीजन के सारे वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।