जनरल टिकट कर दिया गया था बंद
सुरक्षा के बीच जनरल बोगी में चढ़ाया टिकट घंटे यात्रियों का लगना पड़ा लाइन

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सुबह चार बजे से ही यात्री बिना टिकट लाइन में लगे थे। यात्री विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस और भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का बुकिंग काउंटर से यह कहते हुए जनरल टिकट निर्गत नहीं किए जा रहे थे कि तीन घंटे के लिए ही मान्य होता है। इसलिए दोपहर दो बजे के बाद टिकटों की बुकिंग शुरू की गई। टिकट काउंटरों पर काफी भीड़ थी। टिकट के लिए मारामारी की स्थिति रही। टिकट के लिए भी लोगों को तीन-घंटे लाइन में लगना पड़ा। वहीं, खुलने के समय से करीब 45 मिनट पहले विक्रमशिला एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी कर दी गई।
प्लेटफार्म पर खड़ी होते ही सीट के लिए जनरल बोगियों में चढ़ने के लिए मारामारी मच गई। कुछ देर के लिए अफरातफरी रही। हालांकि बाद में सुरक्षा व्यवस्था में यात्रियों को लाइन से जनरल बोगियों में चढ़ाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।