सुपौल : टीएमएल मेला 2.0 सह विज्ञान प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन
मरौना प्रखंड के रसुआर में टीएमएल मेला 2.0 और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापक राजकुमार यादव की अध्यक्षता में, बीआरपी शंभू प्रसाद साहू मुख्य अतिथि रहे। प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक...

निर्मली, एक संवाददाता। मरौना प्रखंड क्षेत्र के रसुआर में संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रसुआर में टीएमएल मेला 2.0 सह विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन हुआ। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राजकुमार यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बीआरपी शंभू प्रसाद साहू, निर्णायक के रूप में सत्यनारायण यादव, सेवानिवृत्ति शिक्षक रामदेव मंडल आदि उपस्थित थे। प्रतिभागी के रूप में ललमनियां पंचायत के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के शिक्षक टीएलम निर्माण कर प्रदर्शन किए। जिसमें प्रथम स्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय ललमनियां संजय कुमार, द्वितीय स्थान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय क्योतापट्टी के मोहम्मद नुरुल्लाह तथा तृतीय स्थान मध्य विद्यालय रसुआर के शिक्षक ठाकुर परितोष कुमार सिंह प्राप्त किया। सभी 21 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र अध्यक्ष प्रधानअध्यापक राजकुमार यादव के द्वारा प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।