TMUB Hosts 16-Hour Interview Process for Guest Teacher Appointments 16 घंटे तक चली अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMUB Hosts 16-Hour Interview Process for Guest Teacher Appointments

16 घंटे तक चली अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया

आज 5 विषयों के इंटरव्यू की होगी प्रक्रिया दूसरे दिन भी देर रात चली प्रक्रिया

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
16 घंटे तक चली अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सोमवार को दोपहर के समय शुरू हुआ इंटरव्यू दूसरे दिन मंगलवार तड़के खत्म हुआ। लगातार 16 घंटे तक चली प्रक्रिया में 200 से ज्यादा अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ। देर रात इंटरव्यू के कारण महिला अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए विवि गेस्ट हाउस में खाने का इंतजाम किया गया था। जो महिलाएं अकेले पहुंची थीं। उनके रहने का इंतजाम विवि द्वारा किया गया।

इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान एक दिव्यांग अभ्यर्थी पहुंचा। इंटरव्यू के बाद कुलपति ने उससे पूछा कि जाने का क्या साधन है। जब उसने अकेले होने की बात कही तो कुलपति ने अपने ड्राइवर से उसे स्टेशन तक पहुंचा आने को कहा। वहीं महिला अभ्यर्थियों की अलग से सूची तैयार कराई गई थी, कि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।

मंगलवार को सात विषयों में 301 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के लिए सत्यापन की प्रक्रिया हुई। इसमें से जूलॉजी में 56, बॉटनी में 54, गणित में 35, होम साइंस में 29, केमिस्ट्री में 29, फिजिक्स में 14 और कॉमर्स में 84 लोगों का इंटरव्यू होना है। इसमें से कई अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सीनेट हॉल में बीएन कॉलेज की टीम को सत्यापन कार्य के लिए लगाया गया है। इस प्रक्रिया से विवि के संबंधित विभाग के कर्मियों को अलग रखा गया है। कुलपति ने बारी-बारी से सभी विषयों का इंटरव्यू दिन को ही शुरू कर दिया। देर रात तक प्रक्रिया चलती रही। बुधवार को पांच विषयों में इंटव्यू की प्रक्रिया होनी है। इसमें म्यूजिक में नौ, संस्कृत में 25, हिंदी में 46, इंग्लिश में 61 और पॉलिटिकल साइंस में 65 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होना है। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।