नाबालिग के अपहरण के मामले में पांच पर एफआईआर
चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चांदन थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भगाने के मामले में

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चांदन थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भगाने के मामले में जेसीबी हेल्पर समेत कुल पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के चुआपानी गांव निवासी युवक रुपेश कुमार राय से जुड़ा है, जो चांदन क्षेत्र में एक जेसीबी मालिक के यहां हेल्पर का काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 5 अप्रैल की मध्यरात्रि को वह अपने पास ही रहने वाली एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया।नाबालिग के पिता ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि आरोपी युवक उनके घर के पास ही रहकर काम करता था और उसी दौरान उनकी बेटी से उसका संपर्क हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि 5 अप्रैल की रात से उनकी बेटी लापता है और उन्हें पूरा विश्वास है कि रुपेश कुमार राय ने ही उसे भगाया है। इसके साथ ही, उन्होंने युवक के माता-पिता और उसके गांव के दो अन्य युवकों को भी साजिश में शामिल बताया है।इस संबंध में चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी और नाबालिग की सकुशल बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।