रजौन व धोरैया प्रखंड के चार विद्यालयों में बनेगा अतिरिक्त स्कूल भवन
अच्छी खबरअच्छी खबर पूर्व विधायक ने दी जानकारी, प्रशासनिक स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू। रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन

रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन व धोरैया प्रखंड के चार सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त स्कूल भवन का निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू होगी। प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अब टेंडर की प्रक्रिया जारी है। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व विधायक मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई बार ग्रामीणों ने अतिरिक्त स्कूल भवन के निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था। ग्रामीणों ने स्कूल में भवनों की कमी रहने से पठन-पाठन की समस्याओं से अवगत कराया था। पूर्व विधायक ने बताया कि इसके बाद उच्चाधिकारियों से बात कर इसकी प्रशासनिक स्वीकृति कराई गई थी और अब टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। स्कूल मे भवन के बन जाने से सुदूर देहात क्षेत्रों के बच्चों को पठन-पाठन में समस्याओं के दौर से गुजरना नहीं पड़ेगा। इधर लोगो ने पूर्व विधायक के साथ साथ बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है। किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह बताया कि धोरैया प्रखंड के गंगदौरी , तेवाचक एवम रजौन प्रखंड के खरौनी एवम रामपुर में स्कूल भवन का निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।