Legal Action Taken Against Bhojpur Village Residents for Demolishing Passenger Shed यात्री शेड तोड़े जाने के डेढ़ माह बाद दो लोगों पर प्राथमिकी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsLegal Action Taken Against Bhojpur Village Residents for Demolishing Passenger Shed

यात्री शेड तोड़े जाने के डेढ़ माह बाद दो लोगों पर प्राथमिकी

देवरी थाना क्षेत्र के भोजपुरो मोड़ पर यात्री शेड को 21 फरवरी 2025 को जेसीबी मशीन से तोड़ने के मामले में पुलिस ने छोटी यादव और मिथुन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 9 April 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
यात्री शेड तोड़े जाने के डेढ़ माह बाद दो लोगों पर प्राथमिकी

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के खरियोडीह घोरंजी-मंडरो रोड में भोजपुरो मोड़ के पास अवस्थित यात्री शेड भवन को तोड़ देने के मामले में पुलिस ने कांड संख्या 29/25 के तहत भोजपुरो गांव के छोटी यादव व मिथुन यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। भोजपुरी गांव के मुकेश साव के आवेदन के आधार पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।बता दें कि भोजपुरो मोड़ के पास अवस्थित उक्त यात्री शेड भवन को 21 फरवरी 2025 की रात में जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ कर जमींदोज कर दिया गया था। यात्री शेड तोड़े जाने के बाद भोजपुरो, हरला, घोरंजी, सिकरुडीह, गरडीह, रामुशरण, आरागारो आदि गांवों के ग्रामीणों द्वारा खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी, देवरी के अंचल अधिकारी एवं देवरी थाना प्रभारी के नाम पर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी। इस मामले में प्रशासन से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा 25 मार्च को मंडरो खरियोडीह सड़क में भोजपुरो मोड़ के पास रोड जाम कर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसमें रोड जाम स्थल के पास पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन दिया था लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इसके बाद लोग स्थानीय विधायक मंजू कुमारी के पास इसकी शिकायत की। जिसके आलोक में सोमवार को जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने देवरी में अधिकारियों के साथ बैठक कर शेड तोड़ने वाले आरोपियों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करवाने का निर्देश दिया। मामले में देवरी सीओ की अनुशंसा के आधार पर शिकायतकर्ता के आवेदन के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।