Legal Action Initiated in Dehngadi Village Brawl मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोगों पर मुकदमा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsLegal Action Initiated in Dehngadi Village Brawl

मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोगों पर मुकदमा

देवरी थाना क्षेत्र के ढेंगाडीह गांव में आपसी विवाद के कारण हुए मारपीट के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पार्वती देवी और सरोज देवी ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 9 April 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोगों पर मुकदमा

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के ढेंगाडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में दोनों पक्ष के द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर कुल पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में एक पक्ष की पार्वती देवी ने आवेदन देकर सरोज देवी, सुनीता देवी व दीपक साव तीनों का ग्राम ढेंगाडीह के विरुद्ध गाली गलौज कर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है। पार्वती देवी की शिकायत पर कांड संख्या 27/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरे पक्ष की सरोज देवी ने आवेदन देकर अनिरुद्ध कुमार साव, पार्वती देवी दोनों ग्राम ढेंगाडीह के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। सरोज देवी द्वारा दिये गए आवेदन पर कांड संख्या 28/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।