Traffic Awareness Program at Greenfield International School Students Educated on Road Safety Rules मधेुपरा: स्कूली बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraffic Awareness Program at Greenfield International School Students Educated on Road Safety Rules

मधेुपरा: स्कूली बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

सिंहेश्वर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए यातायात नियमों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा ने छात्रों को ड्राइविंग को जिम्मेदारी समझने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 22 May 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
मधेुपरा: स्कूली बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। गमहरिया रोड स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा ने की। उन्होंने छात्रों से कहा कि ड्राइविंग को रोमांच नहीं, जिम्मेदारी समझें। सड़क पर गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें। इससे खुद की और दूसरों की जान सुरक्षित रहेगी। मौके पर डीएसपी झा ने बताया कि सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह लोगों की लापरवाही होती है। अगर लोग ट्रैफिक नियमों, सिग्नल और चिन्हों का पालन करें तो हादसे रोके जा सकते हैं। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए छात्रों को सड़क हादसों से होने वाले नुकसान और उनसे बचाव की जानकारी दी।

ट्रैफिक सिग्नल, चिन्ह और नियमों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि पीली लाइट रुकने का संकेत होती है। अगर वाहन स्टॉप लाइन पार कर चुका है तो आगे बढ़ सकता है। लेकिन स्टॉप लाइन के पीछे होने पर रुकना जरूरी है। पीली लाइट पर तेज गति से निकलने की कोशिश से क्रॉसिंग पर हादसे होते हैं। उन्होंने सड़क के बीच बनी सफेद और पीली पट्टियों का मतलब भी समझाया। कटी हुई पट्टी का मतलब ओवरटेक की अनुमति होती है। सीधी और बिना कटी पट्टी पर ओवरटेक नहीं करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।