कटिहार: बरारी बाजार में जाम की समस्या से परेशानी
सेमापुर, संवाद सूत्र सड़क अतिक्रमण के कारण रविवार को एक घंटे से अधिक बरारी

सेमापुर, संवाद सूत्र सड़क अतिक्रमण के कारण रविवार को एक घंटे से अधिक बरारी बाजार में सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के उदासीनता के कारण सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से दुकान लगाये जाने और ट्रकों व ट्रैक्टर का परिचालन होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी। लगभग एक घंटा तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई। जाम के कारण आमलोगों को रेलवे स्टेशन समेत अन्य कामों में जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। वही ग्रामीण राज कुमार यादव, मुकेश कुमार, विकास कुमार, अभिषेक ठाकुर ने बताया कि बरारी बाजार में जाम से बराबर लोगों को जुझ़ना पड़ रहा है।
जबकि गुरुवार और रविवार को बरारी बाजार में हाट लगता है तो जाम की समस्या और भी विकराल हो जाती है। खास करके जाम की समस्या सड़क के दोनों किनारे सब्जी की दुकान एवं अन्य दुकान सजाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पुलिस प्रशासन और प्रखंड प्रशासन जाम के छुटकारा के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके कारण धीरे धीरे अब जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। वही स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बरारी बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।