मधेपुरा: एनएच 107 पर घंटों जाम लगने से परेशान रहे लोग
मधेपुरा में एनएच 107 पर एक वाहन के खराब होने से लंबा जाम लग गया। अप्रोच पथ निर्माणाधीन होने से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे यातायात में समस्या उत्पन्न हो रही है। जाम में फंसे स्कूल के शिक्षक समय...

मधेपुरा। एनएच 107 पर डायवर्शन के पास गुरुवार को सुबह सड़क पर एक वाहन के खराब होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। लोगों ने बताता कि एनएच पर बन रहे पुल पर अप्रोच पथ पथ करीब एक माह से बन रहा है। अप्रोच पथ निर्माणाधीन होने के कारण एनएच की चौड़ाई काफी कम हो गई है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण प्रतिदिन यहां यातायात में राहगीरों को परेशानी होती है। बताया गया कि गुरुवार की सुबह करीब छह बजे एनएच पर एक स्कार्पियो का चक्का खराब हो गया। जिसके कारण स्कॉर्पियो सड़क पर ही काफी देर खरा रहा। जिसके कारण देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिसमें लोग घंटों जाम में फंसे रहे। छह बजे से जाम शुरू हुआ उसके बाद कुछ ही देर में जाम का नजारा ऐसा हो गया कि लोगों को निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला। वाहन छोड़कर लोग पैदल भी सफर करने लगे। स्कूल जा रहे दर्जनों सरकारी शिक्षक शिक्षिकाएं जाम में फंसे रहने के कारण समय से स्कूल नहीं जा सकी। स्कूल विलंब से पहुँचगने पर उन्हें ई शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी बनाने में विलंब हुआ। जब करीब दो घंटे लगे रहे। कुछ शिक्षकों को रास्ता नहीं मिलने से पीछे आकर दूसरे रास्ते से गुजरना पड़ा। जाम कृषि विकास केंद्र के पश्चमी छोड़ तक और पूरब मानपुर गोढियारी तक जाम में लोग फंसे रहे। लोगों का कहना यह है कि नवनिर्मित पूल के कारण सड़क पर चौड़ाई की भारी कमी है। जिससे प्रतिदिन यहां जाम की समस्या रहती है। यह पुल करीब पांच साल से बन रहे है। जाम में फंसे रहने के कारण कई बाइक सवार शिक्षक जान जोखिम में डालकर पुल के अप्रोच पथ से होकर होकर पुल के पास गए फिर वहाँ से ऊंचाई से नीचे उडकर किसी तरह निकलकर आगे निकले। मालूम हो कि कई माह से अप्रोच पथ तैयार हो रहा है। जिसके कारण लोग आधे सड़क पर ही वाहन चलते हैं। वहां सड़क से धूल उड़ने के कारण सड़क पर पानी का छोडकव किया जाता है। जिससे सड़क पर कीचड़ लग जाता है। कीचड़ भी जाम की समस्या बनती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।