Tragic Accident Youth Dies in Collision with Truck in Maheshkhunt खगड़िया : हाइवा की टक्कर से सहरसा जिले के बाइक सवार एक युवक की मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident Youth Dies in Collision with Truck in Maheshkhunt

खगड़िया : हाइवा की टक्कर से सहरसा जिले के बाइक सवार एक युवक की मौत

महेशखूंट में सोमवार को हाइवा की टक्कर से सहरसा जिले के 35 वर्षीय संतोष केशरी की मौत हो गई। संतोष, जो अपने परिवार के साथ आइसक्रीम बेचता था, की चार बच्चे और पत्नी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 31 March 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : हाइवा की टक्कर से सहरसा जिले के बाइक सवार एक युवक की मौत

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट चौराहे पर सोमवार को हाइवा की टक्कर से सहरसा जिले के बाइक सवार एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक सहरसा जिले के राजा सोनवर्षा निवासी नारायण केशरी का 35 वर्षीय पुत्र संतोष केशरी बताया जा रहा है।घटना के बाद शव को देखने लौगो की भीड़ जुट गई। वहीं महेशखूंट पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल खगडिया भेज दिया। साथ ही हाइवा को जब्त कर लिया, लेकिन चालक घटना के बाद फरार हो गया। घटना के बाद मृतक के पिता ने रोते विलखते बताया कि उसका पुत्र संतोष महेशखूंट इंग्लिश टोला में किराए की मकान में अपने परिवार के साथ रहकर आइसक्रीम बेचता था।आइसक्रीम बेचकर ही बच्चों का भरण पोषण करता था। अब संतोष के चार बच्चों व पत्नी का भरण पोषण कौन करेगा? घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।इधर महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि वाहन जब्त कर चालक की पहचानकी जा रही है।घटना के बाद जिला परिषद सदस्य चंदन कुमार, समाजसेवी अरुण केशरी, महेशखूंट मुखिया श्वेता कुमारी, पूर्व मुखिया राजेश चौरसिया, ममता देवी, पंसस नंदलाल पासवान आदि मृतक से परिजनों से मिलकर दुख जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।