सुपौल: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
राघोपुर के माणिकचंद चकला में एक गैराज दुकानदार राधेश्याम मंडल करंट लगने से बेहोश हो गए। उन्हें राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में...

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के माणिकचंद चकला के पास एनएच 106 किनारे एक गैराज दुकानदार काम करने के क्रम में करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि राघोपुर पंचायत के वार्ड 3 निवासी राधेश्याम मंडल माणिकचंद चकला चौक पर गैराज की दुकान चलाते थे। बुधवार की शाम ड्रील के सहयोग से एक मशीन को ठीक करने के क्रम में अचानक वह बिजली करने की चपेट में आकर बेहोश हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी राधे के परिजनों को दी। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जानकारी मिली है। फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है। जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।