खगड़िया : युवक का शव गांव पहुंचते ही मचा परिजनों में कोहराम
परबत्ता में मथुरापुर गांव में सड़क दुघर्टना में 19 वर्षीय सुदर्शन कुमार की मौत हो गई। उसकी मां और बहन का विलाप सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। हादसे में सुदर्शन का दोस्त अमित कुमार भी घायल हुआ है।...

परबत्ता I एक प्रतिनिधि भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में रविवार को युवक का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जहां एक ओर सुदर्शन की मां अपने पुत्र के शव पर विलाप कर रही थी I वहीं दूसरी ओर उनकी बहन अपने भाइयों के बिछड़ने के गम में डूबी हुई थी I चारों ओर युवक की मौत की चर्चा की जा रही थी I हर कोई तरह-तरह की बातों को कह कर अपने दिल को तसल्ली दिला रहे थे I बताया जाता है कि भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएन बांध स्थित चौक के समीप सड़क दुघर्टना में शनिवार देर शाम बाइक सवार एक की मौत हो गई I इस हादसे में मृतक का दोस्त भी घायल हो गए हैं I प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो गीदड़ को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया I इस सड़क दुर्घटना में मथुरापुर लोनियाचक गांव निवासी मृत्युंजय चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र सुदर्शन कुमार व गोपाल मंडल का 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ बंटी बुरी तरह घायल हो गया I घायल युवक का इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर में किया जा रहा है I इधर भरतखंड थानाध्यक्ष रौशन कुमार बताया की शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया I पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।