सहरसा: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
सहरसा के हकपाड़ा वार्ड 12/6 के निवासी 35 वर्षीय हरेराम साह की शनिवार रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह देबु ठाकुर से मिलने आया था, लेकिन मुलाकात न होने पर रेलवे लाइन के पास टहल रहा था। गंभीर...

सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा वार्ड 12/6 निवासी 35 वर्षीय हरेराम साह की शनिवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक शनिवार की रात देबु ठाकुर से मिलने के लिए उसके घर गया था। लेकिन उससे मुलाकात नहीं होने के कारण वह देबु ठाकुर के घर से सटे रेलवे लाइन समीप टहलकर इंतजार कर रहा था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे जोगबनी सहरसा ट्रेन की चपेट में आने से हरेराम जख्मी हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित तीन बच्चों को छोड गया। सदर अस्पताल में पत्नी सहित परिजनों के चित्कार से लोगों की आंखे नम हो गई।कई लोगों ने बताया कि मृतक की पत्नी अक्सर बीमार रहती थी। इसी वजह से वह गोहबर गया था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। जानकारी हो की शिवपुरी, हकपाड़ा, मत्स्यगंधा से सटे रेलवे लाइन गुजरती है। रेलवे लाइन से सटे काफी घनी आबादी है। जिस कारण अक्सर इस प्रकार की घटना होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।