खगड़िया : ट्रक की ठोकर से युवक घायल, किया रेफर
परबत्ता में एक युवक शनिवार को ट्रक की ठोकर से घायल हो गया। घायल युवक बैसा गांव का 18 वर्षीय चन्दन कुमार है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया। मड़ैया...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 29 March 2025 06:07 PM

परबत्ता I एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के अगुवानी महेशखुट मुख्य सड़क स्थित बैसा फिल्ड के पास ट्रक की ठोंकर से एक युवक शनिवार को घायल हो गया I घायल युवक बैसा गांव निवासी भूषण चौरसिया का 18 वर्षीय पुत्र चन्दन कुमार बताया जा रहा है I घायलों का प्राथमिक उपचार प्राइवेट क्लिनिक में किया गया, लेकिन घायल की स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दियाI इधर मड़ैया थानाध्यक्ष मो. फिरदोस ने बताया कि आवेदन के आलोक में कानूनी प्रक्रिया की जाएगी I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।