Violent Protest in Katihar 100 Villagers Clash with Police Over Alcohol Smuggler s Arrest कटिहार : शराब तस्कर को छुड़ाने पहुंचे ग्रामीण, छह राउंड चली गोली, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsViolent Protest in Katihar 100 Villagers Clash with Police Over Alcohol Smuggler s Arrest

कटिहार : शराब तस्कर को छुड़ाने पहुंचे ग्रामीण, छह राउंड चली गोली

कटिहार में शनिवार सुबह 100 लोग एक शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिसकर्मियों से मारपीट में थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : शराब तस्कर को छुड़ाने पहुंचे ग्रामीण, छह राउंड चली गोली

कटिहार । एक प्रतिनिधि डंडखोरा थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के एक शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए 100 की संख्या में लोग शनिवार की सुबह 6.30 बजे पहुंच गए। लाठी-डंडे से लैस पुरुष और महिलाओं ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इस दौरान थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों के पहुंचने के साथ ही थाना परिसर रनक्षेत्र बन चुका था। इस बीच पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए छह राउंड हवाई फायरिंग की।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पूर्व सूचना के आधार पर शुक्रवार को डंडखोरा थाने की पुलिस ने रायपुर से एक शराब कारोबारी को पकड़कर लायी। इसकी सूचना जब गांव के लोगों को लगी तो वे उग्र हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बेवजह का परेशान की है। ग्रामीणों की मंशा था कि हाजत से उसे निकाल लिया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हो पाया। शनिवार की सुबह लगभग घंटे भर उपद्रव किया गया। इस दौरान बैरक में जाकर भी पुलिसकर्मियों के सामान का तोड़-फोड़ किया गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में जांच होगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की सूचना पर डीएसपी और इंसपेक्टर भी थाना परिसर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।