शिक्षिकाओं ने बच्चों से धुलाई स्कूटी, वीडियो वायरल
स्कूल अवधि में बच्चों से स्कूटी धुलवा रही थीं शिक्षिकाएं, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो वायरल

भागलपुर, वरीय संवाददाता अभी हाल ही में जिले के सुल्तानगंज प्रखंड में स्कूली छात्रों से शिक्षकों द्वारा काम कराने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब स्कूल में शिक्षिकाओं की स्कूटी बच्चों से धुलवाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जगदीशपुर प्रखंड के एक मध्य विद्यालय की शिक्षिकाओं का बताया जा रहा है। वीडियो में दो शिक्षिकाएं स्कूली बच्चों से स्कूटी के आगे और पीछे का टायर साफ कराती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्हें स्कूटी में लगी कीचड़ को ठीक से धोने की हिदायत भी दे रही हैं। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इधर, वायरल वीडियो के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही उन्हें भी यह वीडियो मिला है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का काम बच्चे को पढ़ाना है। अगर कोई भी शिक्षक या शिक्षिका पढ़ाने के अलावा बच्चों से कोई काम कराते हैं तो यह बिल्कुल गलत है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे उचित कार्रवाई की जाएगी। इधर, सुल्तानगंज मामले में डीईओ ने प्रधानाध्यापक से मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।