Water Supply Disruption in Kahalgaon Amidst Rising Heat मोटर जलने से 50 हजार लोगों की पेयजलापूर्ति बाधित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWater Supply Disruption in Kahalgaon Amidst Rising Heat

मोटर जलने से 50 हजार लोगों की पेयजलापूर्ति बाधित

 कहलगांव, निज प्रतिनिधि।  कहलगांव नपं  क्षेत्र में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही पेयजल

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 March 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
मोटर जलने से 50 हजार लोगों की पेयजलापूर्ति बाधित

 कहलगांव नपं  क्षेत्र में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही पेयजल व्यवस्था  चरमराने लगी है। एक ओर जहां बुडको की ओर से  सीवरेज लाइन बिछाने के क्रम पेयजल के भूमिगत पाइप को क्षतिग्रस्त  किए जाने के बाद चौथे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही। वार्ड नंबर सात से 13 तक  जलापूर्ति बाधित है। हालांकि बुडको के संवेदक द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक किया गया है। वहीं दूसरी ओर  बुधवार को कुलकुलिया पंप हाउस  के नल जल योजना की मोटर जल जाने की वजह से शहर के पश्चिमी भाग के सभी एक से 13  वार्ड में  पूरी तरीके से जलापूर्ति बाधित हो गई। जिससे शहर की करीब 50 हजार की आबादी  पेयजल से महरूम हो गई है। लोगों को  शहरी जलापूर्ति बाधित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की 70 प्रतिशत आबादी नगर पंचायत द्वारा संचालित सप्लाई वाटर पर निर्भर है। पीएचईडी के कनीय अभियंता मनोज कुमार नें बताया कि मैं अवकाश पर हूं। शुक्रवार को कहलगांव पहुंच जाउंगा। इसके बाद संवेदक द्वारा मरम्मती कार्य शुरू करायी जाएगी।  वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि मोटर की जल्द मरम्मती के लिए पीएचईडी को लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।