Bihar Crime girl was alone goon entered house molested her and strangulated death Bihar Crime: अकेली थी लड़की, घर में घुस छेड़खानी की फिर घोंट दिया गला; मौत से हडकंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Crime girl was alone goon entered house molested her and strangulated death

Bihar Crime: अकेली थी लड़की, घर में घुस छेड़खानी की फिर घोंट दिया गला; मौत से हडकंप

बताया गया है कि आरोपी ने छेड़खानी करने के बाद लड़की का हाथ पैर बांध दिया और दुपट्टा से उसका गला घोंट दिया। जब बेहोश हो गई तो फरार छोड़कर फरार हो गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, गयाThu, 21 Nov 2024 11:24 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Crime: अकेली थी लड़की, घर में घुस छेड़खानी की फिर घोंट दिया गला; मौत से हडकंप

बिहार के गया में घर में घुसकर युवक द्वारा छेड़खानी करने के बाद गला घोंटने से गंभीर रूप घायल युवती की रिम्स रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव के ही युवक ने 13 नवंबर को सुबह आठ बजे युवती को घर में अकेली देखकर घटना को अंजाम दिया था। घटना को लेकर परिजन ने रविवार को थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। यह घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के गिनजोई खुर्द गांव की है। युवती मौत हो जाने के बाद आरोपी फरार हो गया है वहीं इलाके में इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया।

गांव के ही युवक ने वारदात को अंजाम

युवती के भाई गिनजोईखुर्द गांव निवासी मिथुन शर्मा ने बताया है कि गांव के ही युवक रवि साव ने 13 नवंबर की सुबह में आठ बजे उसकी बहन करिश्मा कुमारी (20) के साथ घटना को अंजाम दिया। उस समय वह अकेली थी। आरोपी हत्या करने का प्रयास किया। उसने उसकी बहन के गला में दुपट्टा से कस दिया था। साथ ही दोनों हाथ और पैर भी बांध दिया था। वह बेहोश पड़ी थी तथा उसके नाक व मुंह से खून बह रहा था। बेहोशी हालत में उसे इलाज के लिए गया में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से 16 नवंबर को स्थिति में सुधार नहीं होने पर रिम्स रांची रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:एक साथ मौत की नींद सो गईं ननद और भाभी, कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर युवती के भाई मिथुन शर्मा ने थाना में लिखित आवेदन दिया। इसपर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। युवती की मौत होने की खबर मिली है। इसमें हत्या का धारा भी लगेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। वह घटना के बाद से घर से फरार है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, युवती की मौत से घर में मातम पसर गया है। वहीं, स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोग जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग पुलिस से की है।