Bihar Government employees and policemen can take leave now govt withdrawn ban order बिहार में कर्मचारी और पुलिस वाले अब छुट्टियां ले सकेंगे, सरकार ने वापस लिया आदेश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar Government employees and policemen can take leave now govt withdrawn ban order

बिहार में कर्मचारी और पुलिस वाले अब छुट्टियां ले सकेंगे, सरकार ने वापस लिया आदेश

बिहार के सभी सरकारी कर्मचारी एवं पदाधिकारी और पुलिसकर्मी अब सामान्य कारणों से छुट्टियां ले सकेंगे। राज्य सरकार ने पिछले दिनों जारी किए गए छुट्टी पर रोक लगाने के आदेश को वापस ले लिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 15 May 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में कर्मचारी और पुलिस वाले अब छुट्टियां ले सकेंगे, सरकार ने वापस लिया आदेश

बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को सामान्य छुट्टियां देने पर रोक लगाने के आदेश को वापस ले लिया है। अब राज्य के सभी तरह के कर्मचारी एवं पदाधिकारी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से नया निर्देश भी जारी कर दिया गया। बता दें कि बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के चलते बिहार में सरकारी कर्मियों एवं पुलिस वालों की सामान्य वजहों से छुट्टियां लेने पर रोक लगा दी गई थी।

सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार तत्कालीन संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए बिहार सरकार के सभी असैनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों को सामान्यतया दी जाने वाली छुट्टी स्वीकृत नहीं करने का पूर्व में निर्देश दिया गया था। भारत और पाकिस्तान में उपजे तनाव के दौरान पूरे बिहार में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। प्रशासन और पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया गया था। पटना, पूर्णिया समेत 6 जिलों में मॉक ड्रिल भी की गई थी।

ये भी पढ़ें:भीषण गर्मी में नहीं होगी बिजली की किल्लत, बिहार सरकार ने बनाया यह प्लान

हालांकि, भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात सामान्य होने के बाद राज्य सरकार ने अब अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश देने की अनुमति दे दी है। विभाग के सचिव मो. सोहैल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सुरक्षा स्थिति में सुधार और हालात सामान्य होने के मद्देनजर विचार करने के बाद पूर्व में जारी निर्णय को बदल दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्षों, प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों को यह निर्देश जारी किया है।