रहुई में 105 तो थरथरी में 95 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
रहुई में 105 तो थरथरी में 95 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र रहुई में 105 तो थरथरी में 95 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

रहुई में 105 तो थरथरी में 95 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र सक्षमता-2 में उतीर्ण शिक्षकों को प्रखंडों में मिला ज्वायनिंग लेटर फोटो : रहुई टीचर : रहुई प्रखंड के किसान भवन में शनिवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र के साथ विशिष्ट शिक्षक व अन्य। रहुई/थरथरी, निज संवाददाता। स्थानीय बीआरसी में शनिवार को समक्षता-2 परीक्षा में उतीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को शनिवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने बताया कि रहुई प्रखंड में 105 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया। हाईस्कूल के नौ, छठी से आठवीं कक्षा के सात तो पहली से पांचवीं कक्षा के 90 विशिष्ट शिक्षकों को ज्वायनिंग लेटर दिया गया। इसी तरह, थरथरी बीईओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि 95 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। पहली से पांचवीं कक्षा के 81, छठी से आठवीं के छह तो नौवी से दसवीं कक्षा के तीन तो ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा के एक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपीं गयी। रहुई में एचएम मो. निशात आलम थरथरी में संजीव कुमार, रत्नेश कुमार, प्रमोद कुमार मिश्रा, सुनील कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।