20 New Members of Bihar s Twenty Point Program Honored by MLA Krishna Murari Sharan हिलसा में नवगठित बीस सूत्री सदस्यों को किया गया सम्मानित, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News20 New Members of Bihar s Twenty Point Program Honored by MLA Krishna Murari Sharan

हिलसा में नवगठित बीस सूत्री सदस्यों को किया गया सम्मानित

हिलसा में नवगठित बीस सूत्री सदस्यों को किया गया सम्मानित हिलसा में नवगठित बीस सूत्री सदस्यों को किया गया सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 11 April 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
हिलसा में नवगठित बीस सूत्री सदस्यों को किया गया सम्मानित

हिलसा में नवगठित बीस सूत्री सदस्यों को किया गया सम्मानित फोटो 11हिलसा01-हिलसा में नवगठित बीस सूत्री सदस्यों को सम्मानित करते विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय नवगठित बीस सूत्री सदस्यों को विधायक आवास में शुक्रवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जदयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने में बीस सूत्री सदस्यों की अहम भूमिका होगी। साथ ही प्रखंड स्तर पर होने वाली मासिक बैठकों में लिए गए प्रस्तावों पर भी नजर बनाकर रखना है। गरीबी उन्मूलन, श्रमिक कल्याण, शुद्ध पेयजल, महिला और बाल कल्याण जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं के सुचारु रूप से संचालन के लिए प्रत्येक माह समिति की बैठक सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में समावेशी विकास को लेकर 15 सदस्यीय 20 सूत्री कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें एनडीए के सभी दलों से जुड़े लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार उर्फ सत्यनारायण कुमार को अध्यक्ष व भाजपा के पूर्वी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष आशुतोष कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावे भाजपा पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र मंडल, पवन कुमार सन्तोष, मनोज कुमार, सुशील कुमार, मो मंसूर आलम, रेखा कुमारी, रजनीश कुमार, संजीव कुमार वर्मा, अरुण साव, राजिनी देवी, परमानन्द पासवान, पप्पू कुमार एवं राजू कुमार को बीस सूत्री का सदस्य बनाया गया है। मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य भरत शर्मा, जदयू विस प्रभारी राहुल खण्डवाल, जदयू नगर अध्यक्ष ललन प्रसाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।