फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला धराया
फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला धराया फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला धराया

फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला धराया शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। साईबर थाने की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करते एक ठग को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसका दूसरा साथी चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा। साइबर थानाध्यक्ष ज्योति कश्यप ने बताया कि मिले इनपुट के आधार पर देवले गांव की वाकपर नदी के समीप पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछाकर एक युवक को पकड़ लिया गया। जबकि, दूसरा भाग निकला। पकड़ा गया युवक देवले गांव का रौशन कुमार है। जबकि, भाग निकला युवक भी इसी गांव का प्रवीण कुमार है। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया है कि कई फाइनेंस कंपनियों का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।