सड़क किनारे बना गड्ढा दे रहा हादसे को आमंत्रण
सड़क किनारे बना गड्ढा दे रहा हादसे को आमंत्रण सड़क किनारे बना गड्ढा दे रहा हादसे को आमंत्रण

सड़क किनारे बना गड्ढा दे रहा हादसे को आमंत्रण फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा के मुख्य चौराहे के पास सड़क किनारे बना गड्ढा। चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत क्षेत्र के सदर बाजार से प्रखंड मुख्यालय जाने वाले मुख्य रास्ते में तिमुहानी मोड़ के निकट नाली निर्माण के लिए खोदा गया गड्ढा हादसे को आमंत्रण दे रहा है। इतना ही नहीं गड्ढे की चपेट में आने से एक बाइक चालक घायल भी हो चुका है। बावजूद, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल निकासी के लिए नाला का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन, अतिक्रमण रहने के कारण मामला विवादित हो गया है।
हालांकि,कार्यपालक पदाधिकारी ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया था। लेकिन, अबतक नाला निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है। सड़क किनारे गड्ढे रहने के कारण हमेशा अनहोनी की संभावना बनी रहती है। लोगों ने कहा कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी गड्ढा कर छोड़ दिया गया है। नाला का निर्माण कार्य बंद है। इधर, कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने बताया कि जल्द ही विवाद को सुलझाकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।