न बरतें लापरवाही, भू-लगान वसूली में लाएं तेजी
न बरतें लापरवाही, भू-लगान वसूली में लाएं तेजी न बरतें लापरवाही, भू-लगान वसूली में लाएं तेजी

न बरतें लापरवाही, भू-लगान वसूली में लाएं तेजी दाखिल खारिज व परिमार्जन प्लास के 468 मामले हैं लंबित डीएम ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये कई निर्देश फोटो 22मनोज01 - कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम आरिफ अहसन। शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को डीएम आरिफ अहसन ने राजस्व विभाग की समीक्षा की। भू-लगान की वसूली में पिछड़ने पर उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को शिविर लगाकर लगान वसूल में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी राजस्व कर्मचारियों को प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लगान वसूली करने का आदेश दिया गया। इतना ही नहीं रोज शाम में प्रगति प्रतिवेदन भेजने का निर्देश भी दिया। जिले में परिमार्जन प्लस पोर्टल पर कुल प्राप्त 6350 में से 5525 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। शेष 468 लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। दाखिल खारिज के मामलों की समीक्षा में बताया गया कि वर्तमान में पूरे जिले में मात्र 0.82 प्रतिशत ही दाखिल खारिज के आवेदन लंबित हैं। लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादित करने को कहा गया है । समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मार्च 2025 के राज्य स्तर की रैंकिंग में शेखपुरा फिर से प्रथम स्थान पर रहा। इसमें सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का योगदान है। आगे भी राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को सभी अंचलाधिकारियों द्वारा अच्छे से करने को कहा। ताकि, रैंकिंग में शीर्ष पर हमारा जिला बना रहे । समाहर्ता द्वारा बताया गया की विकास कार्यों में सरकारी भूमि की आवश्यकता रहती है। इसीलिए सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी भूमि को चिन्हित करें और अपने पास रिकॉर्ड जरूर रखें। अभियान बसेरा-02 के तहत सर्वेक्षित भूमिहीन परिवार जिन्हें पूर्व में वास भूमि नहीं मिला है, उनको वास भूमि भी जांचकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता संजय कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी आलोक राय, वरीय उपसमाहर्ता सौरभ भारती, सभी सीओ एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।