Elderly Man Shot Dead at Tilak Ceremony in Pithoura Village Family Claims Accident रिवाइज : तिलक समारोह में बुजुर्ग यजमान की गोली मार हत्या, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsElderly Man Shot Dead at Tilak Ceremony in Pithoura Village Family Claims Accident

रिवाइज : तिलक समारोह में बुजुर्ग यजमान की गोली मार हत्या

तिलक समारोह में बुजुर्ग यजमान की गोली मार हत्यातिलक समारोह में बुजुर्ग यजमान की गोली मार हत्यातिलक समारोह में बुजुर्ग यजमान की गोली मार हत्यातिलक समारोह में बुजुर्ग यजमान की गोली मार हत्यातिलक समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 17 April 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
रिवाइज : तिलक समारोह में बुजुर्ग यजमान की गोली मार हत्या

तिलक समारोह में बुजुर्ग यजमान की गोली मार हत्या परिवार ने कहा, सीढ़ी से गिर जाने के कारण हुई है मौत एक्स-रे कराने पर बुजुर्ग के शरीर में मिले गोली के छर्रे पिथौरा गांव की घटना, मामले की जांच में जुटी पुलिस फोटो : राजगीर हत्या : सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष के पास गमगीन परिवार । राजगीर, निज संवाददाता । स्थानीय थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव में तिलक समारोह में काम करने गए एक बुजुर्ग यजमान (ठाकुर) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान कृपा बिगहा निवासी विशु ठाकुर के 70 वर्षीय पुत्र सुखदेव ठाकुर के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि बुजुर्ग बुधवार को सिथौरा गांव में हो रहे तिलक-फलदान में यजमान का काम करने गए थे। वहां उनकी गोली मार हत्या कर दी गयी। मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक के दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सिथौरा गांव में जहां कार्यक्रम हो रहा था, वहां के कुछ लोग छत -सीढ़ी से गिरकर यजमान की मृत्यु होने की बात कह रहे हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के बारे में पता चलेगा। इधर, मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने कहा कि गुरुवार की सुबह में सिथौरा गांव से कुछ लोग गाड़ी से उनके पति का शव लेकर आये और दरवाजे के पास रख दिये। यह कहकर चलते बने कि छत से गिरकर मौत हो गयी है। जब मृतक का शरीर देखा गया तो गोली के निशान मिले। इसके बाद गांव में खलबली मच गई। पैसे की लाल दे रफा-दफा करने का प्रयास: ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग एक साथ दो घरों में हो रहे तिलक समारोह में यजमान का काम कर रहे थे। एक घर में विलंब से आने के कारण कुछ लोग नाराज होकर उन्हें गोली मार दी । इतना ही नहीं मामला को दबाने के लिए छत से गिरने की बात फैला दी गयी। मृतक के परिजन को चार लाख रुपए देने की बात कहकर मैनेज करने की कोशिश की गई। इसके बाद परिजन द्वारा शव का दाह संस्कार करने की तैयारी की जाने लगी। तभी, गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना राजगीर थाना को दे दी । थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा, जहां एक्स-रे के दौरान गोली लगने की पुष्टि हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।