Fire in Bind Farmers Lose Crops Worth 2 Lakh Due to Short Circuit बिन्द में खलिहान में लगी आग, 2 लाख की संपत्ति जलकर खाक, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFire in Bind Farmers Lose Crops Worth 2 Lakh Due to Short Circuit

बिन्द में खलिहान में लगी आग, 2 लाख की संपत्ति जलकर खाक

बिन्द में खलिहान में लगी आग, 2 लाख की संपत्ति जलकर खाक बिन्द में खलिहान में लगी आग, 2 लाख की संपत्ति जलकर खाकबिन्द में खलिहान में लगी आग, 2 लाख की संपत्ति जलकर खाकबिन्द में खलिहान में लगी आग, 2 लाख की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 23 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
बिन्द में खलिहान में लगी आग, 2 लाख की संपत्ति जलकर खाक

बिन्द में खलिहान में लगी आग, 2 लाख की संपत्ति जलकर खाक फोटो : बिंद आग : बिंद के महमुदावाद गांव में आग पर काबू पाने के बाद लोगों की भीड़। बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमुदावाद गांव के खलिहान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से फसल में आग लग गई। इस अगलगी में किसान धर्मवीर पासवान, मिलन पासवान, नीतीश पासवान, रामबृक्ष बिंद, चंदेश्वर पासवान के खलिहान में रखी गेहूं व सरसों की दो लाख की फसल जलकर बर्बाद हो गई। पीड़ित ने बताया कि अचानक खलीहान से आग की लपटें निकलते देख लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर लोग तसला, बाल्टी लेकर दौड़ पड़े। ग्रामीण बोरिंग से आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक सात बीघा खेतों की फसल जलकर खाक हो गई।पीड़ित ने बताया कि पट्टा पर खेत लेकर गेहूं की फसल लगाई थी। खाने तक के लिए फसल नहीं बची। सबकुछ जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। आगलगी से निपटने को दमकल नहीं बिन्द प्रखंड मे आगलगी की घटना से निपटने के लिए दमकल नहीं है। दमकल नहीं रहने से अगलगी के दौरान हजारों की आबादी को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ग्रामीण विकास कुमार, संजय कुमार, जितेन्द्र पासवान, सूरज कुमार व अन्य ने कहा कि आगलगी से किसानों, गरीबों को हर वर्ष लाखों संपति जलकर बर्बाद हो जाती है। ग्रामीण आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड (दमकल) को देते हैं । लेकिन घटनास्थल पर जबतक दमकल गाड़ी पहुंचती है, तब तक सबकुछ स्वाहा हो जाता है। लोगों ने अधिकारियों से दमकल की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।