पेट्रोल पंप पर धूम्रपान निषेध और फायर ब्रिगेड संपर्क से संबंधित जरूर लगाएं बोर्ड
पेट्रोल पंप पर धूम्रपान निषेध और फायर ब्रिगेड संपर्क से संबंधित जरूर लगाएं बोर्ड पेट्रोल पंप पर धूम्रपान निषेध और फायर ब्रिगेड संपर्क से संबंधित जरूर लगाएं बोर्ड पेट्रोल पंप पर धूम्रपान निषेध और फायर...

पेट्रोल पंप पर धूम्रपान निषेध और फायर ब्रिगेड संपर्क से संबंधित जरूर लगाएं बोर्ड हिलसा में पेट्रोल पंप कर्मियों को अग्निशमन विभाग ने दिया प्रशिक्षण फायर सेफ्टी नियमों की जानकारी, सुरक्षा उपायों की हुई जांच फोटो: 09हिलसा01: हिलसा में पेट्रोल पंप पर आग से बचाव की जानकारी देते कर्मी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। अग्निशमन विभाग के द्वारा हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर मंगलवार को फायर सेफ्टी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह ने किया। प्रशिक्षण के दौरान पंप संचालकों और कर्मियों को आग लगने की स्थिति में प्राथमिक कदम, अग्निशमन यंत्रों का सही उपयोग, पेट्रोल की आग बुझाने की तकनीक और जरूरी सुरक्षा मानकों की जानकारी दी गई। निर्देश दिया कि प्रत्येक पंप पर “धूम्रपान निषेध” और “फायर ब्रिगेड संपर्क” से संबंधित बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेट्रोल की आग बुझाने के लिए पानी का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि रेत, फोम या पाउडर का प्रयोग उपयुक्त होता है। अग्निशमन विभाग की टीम ने सभी पंपों का ऑडिट कर आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारी ने बताया कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में फायर सेफ्टी ऑडिट का कार्य जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।