Hospital Security Enhanced with Retired Soldiers and New Ward Boys for Patient Care अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अब संभालेंगे 30 रिटायर फौजी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHospital Security Enhanced with Retired Soldiers and New Ward Boys for Patient Care

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अब संभालेंगे 30 रिटायर फौजी

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अब संभालेंगे 30 रिटायर फौजीअस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अब संभालेंगे 30 रिटायर फौजीअस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अब संभालेंगे 30 रिटायर फौजीअस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 May 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अब संभालेंगे 30 रिटायर फौजी

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अब संभालेंगे 30 रिटायर फौजी रोगियों की बेहतर देखभाल और सहयोग के लिए 20 वार्ड ब्यॉय की भी होगी बहाली डीपीएम ने मॉडल हॉस्पिटल की व्यवस्था का लिया जायजा कहा-अस्पताल आने वाले मरीजों और परिजनों से कर्मी करें घर जैसा व्यवहार फोटो : डीपीएम सदर : मॉडल अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेते डीपीएम श्याम कुमार निर्मल। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। मॉडल अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा व सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की देखभाल के लिए 20 नए वार्ड ब्यॉय की बहाली की जाएगी।

वहीं अस्पताल की विधि-व्यवस्था और सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए आर्मी के 30 सेवानिवृत्त जवानों को तैनात किया जाएगा। ताकि, मरीजों को न केवल बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिले, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और सहज वातावरण भी उपलब्ध हो। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) श्याम कुमार निर्मल ने मॉडल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमियां मिलीं। उन्हें दूर करने का आदेश वहां तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को दिया है। उन्होंने सख्त आदेश दिया है कि अस्पताल आने वाले सभी मरीजों और उनके परिजनों के साथ मानवीय और घर जैसा व्यवहार करें। मरीजों की पीड़ा को समझें और उनकी हरसंभव सहायता करें। उन्होंने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा चयनित एजेंसी को इनकी बहाली करने का आदेश दे दिया गया है। कुछ लोगों की बहाली हो चुकी है। अन्य की बहाली की प्रक्रिया एजेंसी द्वारा की जा रही है। सबों की बहाली होने पर यहां की व्यवस्था काफी बेहतर हो जाएगी। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से चलेगा विशेष अभियान : डीपीएम ने बताया कि 26 मई से अस्पताल परिसर में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत आयुष्मान भारत योजना के अधिक से अधिक लाभुकों के कार्ड बनाये जाएं। यह कदम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के लिए किया उठाया गया है। ताकि, अधिक से अधिक लोगों तक आयुष्मान योजना का लाभ पहुंच सके। इसके लाभुकों को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलता है। सैकड़ों लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। स्वच्छता में लापरवाही पर स्वास्थ्यकर्मियें की लगायी फटकार : निरीक्षण के दौरान डीपीएम ने अस्पताल परिसर में फैली गंदगी और अन्य कुव्यवस्थाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई। संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई बनाए रखने का सख्त आदेश दिया। कहा कि अस्पताल बहुत ही संवेदनशील स्थान है। यहां की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। क्योंकि, यह सीधे मरीजों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। साथ ही, उनके साथ आए परिजन भी संक्रमित या बीमार हो सकते हैं। मोर्चरी भवन में जल्द शुरू होगा पोस्टमार्टम : पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मॉडल अस्पताल के समीप स्थित नवनिर्मित मोर्चरी भवन में जल्द शुरू की जाएगी। इस मोर्चरी भवन को आधुनिक रूप से रंग-रोगन करके व्यवस्थित किया जा रहा है, ताकि यह सभी मानकों पर खरा उतर सके। मरीजों की सेवा के लिए वार्डों में रहेंगे वार्ड ब्यॉय : डीपीएम ने कहा बहाल किए गए सभी 20 वार्ड ब्यॉय की जिम्मेदारी यह होगी कि वे अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लाचार, बेसहारा और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की हर संभव मदद करें। चाहे सड़क हादसे में घायल कोई व्यक्ति हो या सड़क किनारे लाचार अवस्था में पड़ा कोई वृद्धजन उनको वार्ड ब्यॉय तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराएंगे। वे मरीजों को स्ट्रेचर पर ले जाने, वार्ड तक पहुंचाने, दवाओं की व्यवस्था कराने तथा डॉक्टरों से समन्वय स्थापित करने जैसे कार्यों में मदद करेंगे। सभी लिफ्टों के भीतर भी एक-एक गार्ड की तैनाती की गई है। यह गार्ड न केवल लिफ्ट की तकनीकी निगरानी करेंगे, बल्कि वृद्ध, अशक्त और बच्चों के साथ आए मरीजों को लिफ्ट के उपयोग में सहायता भी करेंगे। सेवानिवृत्त जवानों को सौंपी गई सुरक्षा की जिम्मेदारी : अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अब 30 सेवानिवृत्त जवानों के जिम्मे होगी। ये सभी सैनिक अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं और उनके अनुभव का लाभ अस्पताल को निश्चित रूप से मिलेगा। इनका कार्य अस्पताल परिसर में विधि व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकना, आपातकालीन स्थिति में सहायता करना तथा परिसर की सुरक्षा करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।