छठ पूजा पर खुदागंज में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
बिहारशरीफ के खुदागंज बाजार में श्रीसूर्य नारायण पूजा समिति ने छठ पूजा (खरना) के अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। पूजा समिति के अध्यक्ष सूर्यभूषण प्रसाद के नेतृत्व में...

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस्लामपुर प्रखंड के खुदागंज बाजार में श्रीसूर्य नारायण पूजा समिति द्वारा बुधवार को छठ पूजा (खरना) के मौके पर सैकड़ों महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। पूजा समिति के अध्यक्ष सूर्यभूषण प्रसाद ने बताया कि कलश यात्रा बाजार का भ्रमण कर सूर्य मंदिर के के पास समापान किया गया। मौके पर अति पिछड़ा अनुसूचित जाति विकास मंच के संयोजक धर्मेंद्र चौहान, अभय सिंह, दीपक कुमार रजक, विकास चौधरी, पिंटू कुमार, दीपक कुमार, निर्भय सिंह, विकास रजक, प्रवीण सिंह, आदित्य कुमार, रोहित कुमार, सोनू कुमार, सुजीत कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।