Murder Case Filed Against Five in Kaushalya Bigaha After Fatal Assault मजाक बना काल : पीटकर अधेड़ की हत्या, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMurder Case Filed Against Five in Kaushalya Bigaha After Fatal Assault

मजाक बना काल : पीटकर अधेड़ की हत्या

थरथरी थाना क्षेत्र के कौशल्या बिगहा गांव की घटना मजाक बना काल : पीटकर अधेड़ की हत्या मजाक बना काल : पीटकर अधेड़ की हत्या

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 11 May 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
मजाक बना काल : पीटकर अधेड़ की हत्या

थरथरी थाना क्षेत्र के कौशल्या बिगहा गांव की घटना गोतिया के 5 लोगों के खिलाफ करायी गयी हत्या की एफआईआर थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कौशल्या बिगहा गांव में भाभी से मजाक करना अधेड़ को भारी पड़ गया। गोतिया के लोगों ने हमला कर दिया। पीटकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक 45 वर्षीय अरुण गोप है। इस मामले में गोतिया के 5 लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर करायी गयी है। परिजनों ने बताया कि शनिवार को अरुण मटन लेकर घर पहुंचा था। उसने अपनी भाभी को जल्दी पकाने के लिए कहा।

भाभी ने कहा कि थोड़ी देर में बना देते हैं। इसी बात पर अरुण ने मजाक में गाली दे दी। पास में खड़ी चचेरे भाई की पत्नी को लगा कि उसे गाली दी गयी है। इस बात पर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों के लोग झगड़ा करने लगा। इसी दौरान जगदीश गोप ने डंडे से अरुण के सिर पर वार कर दिया। वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उसकी भाभी के बयान पर गोतिया के 5 लोगों को आरोपित बनाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि मौत कैसे हुई। मामले की जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।