Preparations for Ram Navami Festival and Procession in Ekangarsarai रामनवमी महोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPreparations for Ram Navami Festival and Procession in Ekangarsarai

रामनवमी महोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

एकंगरसराय में 7 अप्रैल को होने वाले रामनवमी महोत्सव और शोभा यात्रा की तैयारियों पर बैठक हुई। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद, स्थानीय ग्रामीण, बुद्धिजीवी और व्यापारी शामिल हुए। शोभा यात्रा बुढ़वा महादेव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 5 March 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
रामनवमी महोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

एकंगरसराय, निज संवाददाता। सात अप्रैल को होने वाले रामनवमी महोत्सव और शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को एकंगरसराय में बैठक हुई। विश्व हिंदू परिषद के साथ स्थानीय ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों और व्यापारियों ने इसमें हिस्सा लिया। इसकी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रसार संयोजक भीम भवानी पांडेय ने की। सदस्य बृजकिशोर सिंह ने बताया कि रामनवमी के दिन रेलवे स्टेशन के पास बुढ़वा महादेव और भगवती स्थान से शोभा यात्रा शुरू होगी। यात्रा बिहार रोड, पटना रोड और जहानाबाद रोड से होकर श्रीराम-सीता-लक्ष्मण मंदिर पहुंचेगी। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और आरती होगी, जिसके बाद यात्रा का समापन होगा। बैठक में भीम भवानी पांडेय, सोनू पांडेय, मदन प्रसाद, नीरज मालाकार, गौरव चंद्रवंशी, अनंत कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।