बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस, डीजे बजाने पर होगी एफआईआर
बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस, डीजे बजाने पर होगी एफआईआर बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस, डीजे बजाने पर होगी एफआईआर

बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस, डीजे बजाने पर होगी एफआईआर रामनवमी, ईद व छठ पूजा को लेकर राजगीर थाना में शांति समिति की बैठक फोटो: राजगीर शांति बैठक : राजगीर थाना में शांति समिति की बैठक में शामिल एसडीओ कुमार ओमकेश्वर व अन्य। राजगीर, निज प्रतिनिधि। थाना परिसर में शुक्रवार को रामनवमी, ईद और चैती छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ कुमार ओमकेश्वर ने कहा कि बड़े जुलूस को बिना लाइसेंस के निकालने की अनुमति नहीं होगी। डीजे बजाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। दोपहर एक बजे से संध्या छह बजे तक रामनवमी शोभायात्रा सात अप्रैल को निकाली जाएगी। एक जुलूस में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों और जुलूस में उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। नगर परिषद को सभी छठ घाटों की सफाई, तालाबों में बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग को जुलूस मार्गों पर बिजली के खंभे और तार दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। वहीं पीएचईडी को पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। मौके पर डीएसपी सुनील कुमार, उपसभापति मुन्नी देवी, थाना प्रभारी रमन कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गौरव कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार, नगर प्रबंधक सुजीत कुमार, सीओ अनुज कुमार, निरीक्षक संजय कुमार अनिल कुमार, श्यामदेव राजवंशी, सुवेंद्र राजवंशी, मीरा कुमारी, आशुतोष पांडेय, विकास कुशवाहा, विकास उपाध्याय, सुधीर उपाध्याय, सुधीर कुमार पटेल, महफूज आलम, साबो देवी, अनुराग पांडेय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।