ग्रामीण आवास: अब तक 2645 लोगों ने पूरा किया घर निर्माण
ग्रामीण आवास: अब तक 2645 लोगों ने पूरा किया घर निर्माणग्रामीण आवास: अब तक 2645 लोगों ने पूरा किया घर निर्माणग्रामीण आवास: अब तक 2645 लोगों ने पूरा किया घर निर्माणग्रामीण आवास: अब तक 2645 लोगों ने पूरा...

ग्रामीण आवास: अब तक 2645 लोगों ने पूरा किया घर निर्माण 21 हजार लोगों को मिलना है ग्रामीण आवास योजना का लाभ अब तक 16 हजार को मिली पहली किस्त रुपये मिलने के तीन माह के अंदर पूरा करण होगा मकान का निर्माण बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले में गरीब परिवारों को पक्के घर देने की दिशा में ग्रामीण आवास योजना असर दिखाने लगी है। अब तक 2645 लोगों ने अपना घर बना लिया है। जिन्हें जिला प्रशासन की ओर से चाबी सौंपी जा चुकी है। योजना के तहत 21953 लोगों को पक्का मकान बनाने की मंजूरी मिली है, जिसमें से 16437 को पहली किस्त और 8848 को दूसरी किस्त की राशि दी जा चुकी है। स्पष्ट हिदायत है कि राशि मिलने के तीन माह के भीतर मकान निर्माण पूरा करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर राशि रोक दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि सभी पंचायतों में कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को निर्धारित समयसीमा में निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। 1.20 लाख रुपये की तीन किस्तों में मिलती है राशि: ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों को 1.20 लाख रुपये मकान निर्माण के लिए मिलते हैं। पहली किस्त 40 हजार, प्लिंथ लेवल पूरा होने पर दूसरी किस्त 40 हजार और अंतिम किस्त निर्माण पूर्ण होने पर 40 हजार खाते में ट्रांसफर की जाती है। शौचालय निर्माण के लिए अलग से 12 हजार रुपये दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।