Vehicle Theft in Bihar Police Inaction Sparks Outrage शहर के पॉश इलाके से चारपहिया वाहन की चोरी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsVehicle Theft in Bihar Police Inaction Sparks Outrage

शहर के पॉश इलाके से चारपहिया वाहन की चोरी

शहर के पॉश इलाके से चारपहिया वाहन की चोरीशहर के पॉश इलाके से चारपहिया वाहन की चोरीशहर के पॉश इलाके से चारपहिया वाहन की चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 15 April 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
शहर के पॉश इलाके से चारपहिया वाहन की चोरी

शहर के पॉश इलाके से चारपहिया वाहन की चोरी 15 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, एसपी से लगाई गुहार बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के बिहार थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय है। बीते दिनों कागजी मोहल्ला स्थित डीडीसी आवास के समीप खड़ी बोलेरो की चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। वाहन मालिक रहुई थाना क्षेत्र के झमनबिगहा निवासी अनिल कुमार फिलहाल शहर के कृष्ण बिहार मोहल्ले डीडीसी आवास के समीप रहते हैं। एक अप्रैल की रात उनके घर के सामने से उनकी बोलेरो गाड़ी चुरा ली गयी। उन्होंने बताया कि बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लेकिन, 15 दिन बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इलाके में पुलिस गश्ती न के बराबर है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मोहल्लेवासियों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गहरा आक्रोश है। उन्होंने एसपी से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। ताकि, ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इधर, थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।