कट्टा लेकर मारपीट करने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
कट्टा लेकर मारपीट करने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा कट्टा लेकर मारपीट करने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

कट्टा लेकर मारपीट करने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा बारात में झगड़ा होने पर घर से कट्टा लेकर आया था आरोपी बाऊघाट थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में हुआ था विवाद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बारात में मंगलवार की रात झगड़ा होने पर घर से कट्टा लेकर मारपीट करने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले मारपीट की तथा बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक की पहचान बाऊघाट थाना क्षेत्र के बेलौनी गांव निवासी उमेश महतो के 22 वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार उर्फ नवीन कुमार के रूप में हुई है। बाऊघाट थानाध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि आरोपी रवींद्र कुमार मंगलवार को पानापुर गांव में एक शादी समारोह में गया था। वहां कुछ युवकों के साथ उसका झगड़ा हो गया। इसके बाद वह बेलौनी गांव पहुंचा और कट्टा लेकर वापस पानापुर जा रहा था। तभी, बाऊघाट पुल के निकट झगड़ा में शामिल दो युवक मिल गए तो वह दोनों युवकों के साथ सड़क पर ही भीड़ गया। तीनों गुत्थम गुत्थी करते सरसों के खेत में गिर पड़े। इस दौरान रवींन्द्र कुमार ने कट्टा निकालकर दोनों युवकों पर तान दिया। इसे देख ग्रामीण दौड़ पड़े तो रवीन्द्र ने कट्टा खेत के बगल में स्थित हरोहर नदी में फेंक दिया। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी की स्वीकारोक्ति के बाद चार गोताखोरों को नदी के गहरे पानी में उतारा गया। काफी प्रयास के बावजूद नदी से कट्टा बरामद नहीं हुआ। ग्रामीणों व आरोपी के फर्द बयान पर मारपीट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।