पावापुरी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के लिए प्रबंधक को भेजा पत्र
पावापुरी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के लिए प्रबंधक को भेजा पत्र पावापुरी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के लिए प्रबंधक को भेजा पत्र पावापुरी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के लिए प्रबंधक को...

पावापुरी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के लिए प्रबंधक को भेजा पत्र ग्रामीणों ने पहले अंडरपास बनाकर देने की मांग की लोगों ने कहा 12 गांव की 50 हजार आबादी होगी प्रभावित खेती बाड़ी में भी किसानों को होगी परेशानी प्रमुख, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भेजा आवेदन फोटो : पावापुरी रेलवे : पावापुरी रेलवे क्रॉसिंग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पावापुरी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के लिए सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र दानापुर मंडल के रेलवे प्रबंधक को भेजा है। इसमें ग्रामीणों ने पहले अंडरपास बनाकर देने की मांग की है। इसके बाद रास्ता बंद करने की अपील की है। लोगों ने कहा कि बिजवनपर समेत 12 से अधिक गांवों की 50 हजार आबादी इससे प्रभावित होगी। साथ ही किसानों को खेती बाड़ी करने में भी काफी परेशानी होगी। खासकर खेतों तक भारी सामानों को ले जाना और अपनी फसलों को गांवों तक लाना उनके लिए मुसिबत बन जाएगी। तीन से पांच किलोमीटर तक का लोगों को चक्कर लगाना पड़ेगा। इसके लिए प्रमुख, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेलवे प्रबंधक तक आवेदन भेजा है। प्रमुख सुलेखा कुमारी, मुखिया मंती देवी, ललिता देवी, जदयू नेता जीवन बाबू राजपूत, माखो देवी व अन्य ने बताया कि इन गांवों की 80 फीसदी आबादी खेती बाड़ी से जुड़ी हुई है। उनकी परेशानी काफी बढ़ जाएगी। इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय थानाध्यक्ष समेत अन्य वरीय अधिकारियों को भी आवेदन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।