रिवाइज :हर गांव में एटीएम खोलने की महिलाओं ने उठायी आवाज
बिहारशरीफ में महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी समस्याएं और आकांक्षाएं साझा की। उन्होंने एटीएम, सड़क-नाली सुधार, सामुदायिक शौचालय, विधवा पेंशन में वृद्धि और दिव्यांग भत्ता की मांग की। इस...

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी 20 प्रखंडों में जीविका के सहयोग से 'महिला संवाद कार्यक्रम' में महिलाओं ने अपनी आकांक्षाएं खुलकर रखीं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव में एटीएम की सुविधा, सड़क-नाली सुधार, सामुदायिक शौचालय निर्माण, राशन दुकान खोलने, विधवा पेंशन में वृद्धि और दिव्यांग भत्ता उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से उठी। हिलसा के बारा गांव और पकड़िया बिगहा समेत कई स्थानों पर एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं ने उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, प्रोत्साहन राशि और इंदिरा आवास योजना से जुड़े अनुभव साझा किए। शांति कुमारी, मुनी देवी और रूबी देवी जैसी महिलाओं ने अपनी समस्याएं बेझिझक सामने रखीं।
मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक संजय प्रसाद पासवान, प्रबंधक संचार संतोष कुमार, पंकज कुमार, बीपीएम राजेश कुमार, अनीता कुमारी, निभा कुमारी, शोभा कुमारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।