कुएं में गिरकर युवक की मौत
सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटी मिसियां गांव की घटना कुएं में गिरकर युवक की मौत कुएं में गिरकर युवक की मौत

सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटी मिसियां गांव की घटना सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के छोटी मिसियां गांव में मंगलवार की रात कुएं में गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। मृतक जागो केवट का 27 वर्षीय पुत्र रविन्द्र केवट है। परिजनों ने बताया कि रात को वह घर से शौच के लिए गया था। शौच के बाद हाथ-मुंह धोने के लिए कुएं के पास गया। इसी दौरान वह कुएं में गिर गया। ग्रामीणों को काफी देर बाद घटना की जानकारी हुई। किसी तरह से उसे बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।