पैक्स चुनाव: नगर पंचायत में अध्यक्ष के लिए 2 और पवनी में चार ने भरा पर्चा
चौसा में आगामी नगर पंचायत और पवनी पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को 17 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार सिंह और सुनील...

सरगर्मी 17 उम्मीदवारों ने उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया कार्यकारिणी के लिए कुल 4 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा फोटो संख्या- 20 कैप्सन- बुधवार को समर्थकों के साथ चौसा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन को जाते मनोज कुमार सिंह। चौसा, एक संवाददाता। राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना के निर्देश पर अगले माह की 9 तारीख को चौसा नगर पंचायत और पवनी पैक्स चुनाव के होने वाले मतदान के लिए बुधवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बनाए गए दो काउंटरों पर पूर्वाह्न 11 बजे से नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया। इसमे अपराह्न तीन बजे तक की समयावधि में दोनों पैक्स के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 17 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया। इसमे चौसा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार सिंह और सुनील कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल चार उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। पवनी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अमल कुमार दूबे, दुमरती देवी, लालजी कुमार साह और गर्जन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। यहां कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भी सातउम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा भरा। गुरुवार को दूसरे दिन भी नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।