पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त में देरी से लाभार्थी परेशान
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त मिलने के बाद दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। कई लाभार्थियों ने कहा कि पहली किस्त से निर्माण कार्य शुरू किया, लेकिन दूसरी किस्त की राशि न आने...

पेज पांच के लिए --------- चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त मिलने के बाद लाभार्थियों को दूसरी किस्त का इंतजार लंबा होता जा रहा है। कई लाभार्थियों को पहली किस्त मिले एक माह से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन, अभी तक दूसरी किस्त की राशि उनके खातों में जमा नहीं की गई है। जिससे लाभार्थी परेशान हैं। कई लाभार्थियों ने बताया कि उन्होंने पहली किस्त से काम शुरू कर दिया है। लेकिन, दूसरी किस्त की राशि नहीं आने से निर्माण कार्य रुका है। कई लोगों ने कर्ज लेकर मकान का निर्माण किया है। उन्हें उम्मीद है कि दूसरी किस्त जल्द आएगी और वे काम को आगे बढ़ाएंगे। लाभार्थियों ने कहा कि पहली किस्त से काम शुरू कर दिया था। लेकिन, अब दूसरी किस्त का इंतजार करते महीना बीत गया। लाभार्थियों का कहना है कि दूसरी किस्त में हो रही देरी से न केवल उनके सपनों का मकान अधूरा रह गया है। बल्कि, आर्थिक संकट भी गहरा गया है। इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। लाभार्थियों ने प्रशासन से अपील की है कि दूसरी किस्त शीघ्र जारी किया जाए। ताकि, वे अपने आवास निर्माण को पूरा कर सकें और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।