सभी जिले के गांवों में कांग्रेस लगाएगी चौपाल
बिहार कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि मेराज खान का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत किया गया। आगामी दिनों में कांग्रेस दलित, अल्पसंख्यक और ओबीसी के बीच संवाद कायम करेगी। जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज...

उत्साह दलित, अल्पसंख्यक, ओबीसी के बीच कांग्रेस संवाद होगा मेराज खान को फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया फोटो संख्या- 24, कैप्सन- बुधवार को कांग्रेस कार्यालय पर मेराज खान का स्वागत करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय। बक्सर, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि मेराज खान का आगमन हुआ। जिन्हें फूल माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी ने राहुल गांधी के दिए गए कार्य को बताया। राहुल गांधी के निर्देशानुसार आगामी दिनों में जिले के गांव-गांव में चौपाल लगाने एवं समुदाय विशेष दलित, अल्पसंख्यक, ओबीसी के बीच कांग्रेस संवाद कायम करेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा पूरे जिले में राहुल गांधी के कार्यो को पूरा करने के लिए कांग्रेस कमेटी पूरी तरह से तैयार है। आगामी 20 एवं 21 अप्रैल के बाद सारे जिलों, प्रखंड और पंचायत में चौपाल लगा राहुल गांधी के संदेश को बताया जाएगा। साथ ही, सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद कुमार ओझा ने कहा कि राहुल गांधी के कार्य को करने के लिए मुस्तैदी से काम किया जाएगा। बैठक को कामेश्वर पांडेय, जयराम राम, त्रिलोकी मिश्रा, संजय पांडेय, डॉ. सतेंद्र ओझा, विनय सिंह, पंकज उपाध्याय, अजय ओझा, वीरेंद्र राम, निर्मला देवी, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष पुष्पा वर्मा, कुमकुम देवी, त्रियोगी मिश्रा,अजय ओझा, कमल पाठक, राजारमन पांडेय, मुन्ना पांडेय, शिवाकांत मिश्रा, संजय दुबे, रोहित उपाध्याय, महेंद्र चौबे, लाल बाबू मिश्रा ने टास्क पूरा करने का संकल्प लिया। वहीं, 24 घंटे के अंदर जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम प्रभारी एवं सह प्रभारी का गठन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।