अपनी क्षमता को पहचानते हुए आगे बढ़े बच्चियां
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 15 बच्चियों का नामांकन हुआ। भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय ने कहा कि सरकार की योजनाओं से बच्चियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। विद्यालय में छात्राओं को बेहतर शिक्षा...

युवा के लिए ---------------- बोलीं वर्षा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय जासो में 15 बच्चियों का हुआ नामांकन आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास फोटो संख्या-21, कैप्सन- शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी स्कूल में कार्यक्रम में भाग लेती वर्षा पांडेय, सुधा कुमारी अन्य। बक्सर, हमारे संवाददाता। एक समय था जब बच्चियों को जंजीरों में जकड़ा जाता था। उनके अंदर सारी प्रतिभा को खत्म कर दिया जाता था। वह अपने घर की चाहरदीवारी में कैद रहती थी। देश की आजादी के बाद लगातार इसमें परिवर्तन आया। सरकार की ओर से उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है। अब बच्चियों को अपनी क्षमता पहचाने हुए आगे बढ़ना है। कई बच्चियों ने इसे साबित भी कर दिखाया है। उक्त बातें भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय ने जासो कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। कहा कि कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चियों को प्रारंभिक शिक्षा दी जाती है। यहां उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ सभी तरह के एक्टिविटी में निपुण किया जाता है। जो उनके आगे भविष्य में कार्य करता है। वर्षा पांडेय ने कहा कि समाज के वंचित लोगों को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान वार्डन ज्योति मिश्रा ने कहा कि कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है। यह कोशिश रहती है कि उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को और निखारा जा सके। वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा आठ की परीक्षा पास कर चुकी छात्राओं को विदाई दी गई। साथ ही नए कक्षा छह में 15 बच्चियों को नामांकन भी हुआ। इस दौरान शिक्षिका खुशबु कुमारी, सुजाता कुमारी लेखापाल दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।